Connect with us

राज्य-राजधानी

विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज समेत 25 सेलेब्स के खिलाफ एफआईआर

Published

on

तेलंगाना पुलिस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों सहित 25 सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल जैसे चर्चित नाम शामिल हैं। इन सभी पर अवैध बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने और जनता को गुमराह करने का आरोप है।

शिकायत के बाद कार्रवाई
साइबराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन में 32 वर्षीय बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि ये सेलेब्रिटीज अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट कर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, जिससे लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा रहे हैं।

1867 के सार्वजनिक जुआ कानून का उल्लंघन
इन सेलेब्रिटीज पर भारतीय सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के तहत आरोप लगाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये सेलेब्स बड़ी रकम लेकर इन अवैध ऐप्स का प्रचार करते हैं, जिससे युवा आसानी से सट्टेबाजी की ओर आकर्षित होते हैं। मामले की जांच अधिकारी जी रमेश नायडू कर रहे हैं।

पहले भी दर्ज हुए मामले
इससे पहले पंजागुट्टा पुलिस ने भी 11 सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ इसी तरह का मामला दर्ज किया था। इनमें किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, इमरान खान, रितु चौधरी, हर्ष साई, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता शामिल थे।

सट्टेबाजी ऐप प्रमोशन में फंसे अन्य बड़े नाम
2024 में महाराष्ट्र साइबर सेल ने संजय दत्त और तमन्ना भाटिया को भी समन भेजा था। उन पर महादेव ऑनलाइन गेमिंग और बेटिंग ऐप से संबंधित फेयरप्ले ऐप का प्रचार कर IPL मैच देखने को बढ़ावा देने का आरोप लगा था।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa