वाराणसी
विजयादशमी महोत्सव पर जलेगा 75 फीट ऊंचा रावण

आज दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक बंद रहेंगे बरेका के दोनों गेट
वाराणसी। महादेव की नगरी काशी में दशहरे के पावन अवसर पर शनिवार को 75 फीट के रावण के पुतले के दहन के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बरेका में कड़े इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को बरेका के पिकेट गेट और अन्य प्रवेश द्वारों पर विशेष रूप से साइकिल, एफसीआई गेट और सेंट जॉन्स स्कूल गेट से वाहनों के प्रवेश पर दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, बरेका स्टेडियम, सिनेमा हॉल और बास्केटबॉल ग्राउंड के आसपास के मार्गों पर किसी भी प्रकार के साइकिल, रिक्शा, टू-व्हीलर और चार पहिया वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा। इसके अतिरिक्त, स्टेडियम और इसके आस-पास के क्षेत्रों में किसी भी तरह के गुमटी, ठेले, गैस सिलिंडर (जैसे गुब्बारा भरने वाले) लाने पर पूरी तरह रोक रहेगी।
बरेका के पीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी दी कि, सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी हैंडबैग, पॉलीथिन पैकेट, ट्रांजिस्टर, खिलौने, महिलाओं के पर्स, पानी की बोतल, टिफिन बॉक्स, या किसी भी तरह के ज्वलनशील पदार्थ को समारोह स्थल पर लाने की सख्त मनाही है। शाम 4:00 बजे से इस महोत्सव की शुरुआत होगी, जिसमें रामचरित मानस पर आधारित एक विशेष नाट्य प्रस्तुति होगी। इसके बाद, रावण, कुम्भकरण, और मेघनाद के विशालकाय पुतलों का दहन किया जाएगा। इस अवसर पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी भी होगी, जो दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगी।