मऊ
वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया खेल कौशल
मऊ। आरपीएम ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल, मऊ में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीएम घोसी, राजेश अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी शक्ति और कौशल का परिचय दिया।
अंत में विजेता प्रतिभागियों को मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रबंधक ने विजेताओं की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम का संचालन अजय यादव ने किया।
इस मौके पर बीईओ मुकेश कुमार, टीएसआई केदारनाथ भारती, सिद्धार्थ राय, हंसराज यादव, पंकज मध्देशिया, आजाद जायसवाल, राकेश सोनकर, उज्ज्वल जायसवाल, दुर्गा प्रसाद यादव, सुजीत कुमार राय, नीरज भारती, प्रबंधक रामाश्रय यादव और डायरेक्टर अजय यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
