वाराणसी
वाराणसी : T-20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी करेगा गंजारी क्रिकेट स्टेडियम!
सीएम योगी ने दिया निर्देश – अप्रैल 2026 तक पूरा हो स्टेडियम का निर्माण
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम वाराणसी के गंजारी में निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेडियम का निर्माण कार्य टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए तय समय पर पूरा करें। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस वर्ल्ड कप में वाराणसी के इस स्टेडियम को भी मैच की मेजबानी का अवसर मिल सकता है।
सीएम योगी ने कहा कि स्टेडियम का निर्माण अप्रैल 2026 तक पूरा कर लिया जाए। उन्होंने स्टेडियम के चारों ओर फोर लेन सड़क के निर्माण और पार्किंग सुविधा का विस्तार करने का निर्देश भी दिया। अधिकारियों के मुताबिक स्टेडियम का 48% कार्य पूरा हो चुका है और दिसंबर 2025 तक इसे पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा।
स्टेडियम में बढ़ेगी पार्किंग क्षमता, 8 हजार वाहनों की व्यवस्था का निर्देश
मुख्यमंत्री योगी ने निरीक्षण के दौरान पार्किंग की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 1500 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। इस पर मुख्यमंत्री ने 5 से 8 हजार वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल मैच के दौरान भारी संख्या में दर्शक आते हैं, ऐसे में पार्किंग की सुविधा पर्याप्त होनी चाहिए।
इसके अलावा, सीएम ने स्टेडियम तक पहुंचने वाली सड़कों को चौड़ा करने के लिए 130 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजने की जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों से कहा कि दिसंबर 2025 तक फोर लेन सड़क का निर्माण हर हाल में पूरा करा लिया जाए।
451 करोड़ की लागत से बन रहा यूपी का तीसरा इंटरनेशनल स्टेडियम
वाराणसी का गंजारी स्टेडियम 451 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की बैठने की क्षमता होगी। लखनऊ और कानपुर के बाद यह उत्तर प्रदेश का तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा। अधिकारियों ने बताया कि स्टेडियम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं के अलावा स्विमिंग, टेबल टेनिस और बैडमिंटन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम और रोड कनेक्टिविटी की जानकारी भी ली। उन्होंने अधिकारियों को विश्वस्तरीय ड्रेनेज सिस्टम लगाने का निर्देश दिया ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो।
यूपी, बिहार और झारखंड के खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा
इस स्टेडियम के निर्माण से न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार और झारखंड के खिलाड़ियों को भी लाभ मिलेगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलने से स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा के अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री योगी ने निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए अधिकारियों से कहा कि स्टेडियम को तय समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ तैयार करें ताकि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में वाराणसी को ऐतिहासिक मेजबानी का अवसर मिल सके।