Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : 137 नवनियुक्त लेखपालों को मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने वितरित किया नियुक्ति पत्र

Published

on

लेखपाल राजस्व विभाग की महत्त्वपूर्ण कड़ी : जिलाधिकारी, एस. राजलिंगम

लखनऊ में सीएम योगी के नवनियुक्त लेखपालों के नियुक्ति पत्र के वितरण कार्यक्रम का कमिश्नरी सभागार में हुआ सजीव प्रसारण

वाराणसी। उत्तर प्रदेश अधिनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण के क्रम में वाराणसी के लिए नवनियुक्त 137 लेखपालों को नियुक्ति पत्र का वितरण आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु द्वारा कमिश्नरी सभागार में किया गया।

इस अवसर पर नवनियुक्त लेखपालों व उनके परिवार के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्री ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार युवाओं को वृहद स्तर पर रोजगार देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। उसी कड़ी में आज प्रदेश में लेखपाल पद पर 7720 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। जिसमे वाराणसी जिले के लिए चनियत 137 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि, यूपी में पूर्ण पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने नव नियुक्त लेखपालों को पूरी ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने की सलाह दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने नवचयनित लेखपालों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, राजस्व विभाग में लेखपाल की अहम भूमिका होती है। ग्राम स्तर पर राजस्व से संबंधित समस्त योजनाओं/कार्यों का कार्यान्वयन व लेखा-जोखा लेखपालों द्वारा ही किया जाता है। उन्होंने नव नियुक्त लेखपालों को अपने कार्यक्षेत्र में पूरी पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा नव चयनित लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का वाराणसी के कमिश्नरी सभागार में सजीव प्रसारण हुआ।

Advertisement

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य, महापौर अशोक तिवारी, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा एवं धर्मेद्र सिंह, विधायक पिंडरा डा अवधेश सिंह, ए डी एम प्रशासन बिपिन कुमार, समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नव चयनित लेखपाल उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa