वाराणसी
वाराणसी सोतोकान कराटे एसोसिएशन तथा दी शोतोकान रुक्यु कराटे एसोसिएशन द्वारा किया गया “खिलाड़ी सम्मान समारोह” का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। सारनाथ धर्मचक्र बुद्धि थीम वर्ल्ड कल्चरल सोसायटी तथा वाराणसी सोतोकान कराटे एसोसिएशन के संयुक्त तत्वधान में राष्ट्रीय खिलाड़ी सम्मान समारोह का कार्यक्रम होटल लोटस इन के स्थित पार्क में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर एस पटेल व कार्यक्रम के अध्यक्ष कंचन गुप्ता तथा वाराणसी सोतोकान कराटे एसोसिएशन के संयोजक जयप्रकाश (जेपी) पटेल उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि डॉ आर एस पटेल ने राष्ट्रीय विजेता खिलाड़ियों को सम्मान पत्र ,ट्रैक सूट व उनके प्रशिक्षकों को शाल व सम्मान प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम में बनारस के सीनियर कराटे प्रकाश भारद्वाज, राजन तिवारी, गोपाल ,गोविंद, मंजे गुप्ता, राधेश्याम गुप्ता, जयप्रकाश यादव, सुरेश पाल, अनिल मौर्य ,मनीष मौर्य, विकास मिश्र ,अभिषेक उपाध्याय, दिनेश मौर्या वीरू सिंह आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहें।
