Connect with us

वाराणसी

वाराणसी से लोकसभा मिशन-2024 का आगाज करेंगे नीतीश कुमार

Published

on

BJP और अपना दल की बढ़ाएंगे मुश्किलें, इंडिया गठबंधन पर खोलेंगे पत्ते

पूर्वांचल की राजनैतिक लाइफ-लाइन वाराणसी पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें हैं। लोकसभा चुनाव के आगाज के लिए जनता दल यूनाइटेड ने भी वाराणसी को ही चुना है। जदयू प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्मी बाहुल्य ​​​​​​क्षेत्र ​रोहनियां में 24 दिसंबर को विशाल जनसभा करेंगे।
इसके जरिए नीतीश कुमार यूपी में 2024 को लेकर संभावनाएं टटोलेंगे, वहीं कुर्मी वोटों का इंडिया गठबंधन के पक्ष में मिजाज भांपेंगे।
बता दें, पिछले सप्ताह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जनसभा के जरिए मिशन-2024 का नारा भी वाराणसी में दिया तो 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री सेवापुरी में जनसभा के जरिए लोकसभा के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे।

रैली स्थल देखने पहुंचे बिहार के कैबिनेट मंत्री
बिहार के कैबिनेट मंत्री और जेडीयू संगठन मंत्री श्रवण कुमार रैली की तैयारियों के लिए शनिवार को वाराणसी पहुंचे। श्रवण कुमार ने रोहनियां में कार्यकर्ताओं के साथ घूमकर कई मैदान का मुआयना किया और रैली स्थल देखा।
उन्होंने बताया, “बिहार के सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव का आगाज वाराणसी में करेंगे। लोकसभा चुनाव को लेकर उनकी यह पहली रैली होगी। इसमें पूर्वांचल के कार्यकर्ता और नेता जुटेंगे। जदयू संगठन ने इसके लिए कुर्मी बाहुल्य क्षेत्र रोहनियां को चुना है।”
जनसभा से लोकसभा चुनाव का आगाज होगी। इसमें वाराणसी के अलावा आजमगढ़, प्रतापगढ़, प्रयागराज, फूलपुर, अम्बेडकर नगर, मिर्जापुर आदि पर फोकस होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page