वाराणसी
वाराणसी से चित्रकूट और खजुराहो के बीच दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

वाराणसी। वाराणसी और खजुराहो के बीच पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जा रही है। यह हाई-स्पीड ट्रेन मिर्जापुर स्थित विंध्याचल और चित्रकूट धाम को भी जोड़ेगी। इस प्रकार धार्मिक स्थलों को पहली बार वंदे भारत की सुविधा मिली है।
मध्य प्रदेश के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्रेन की समय-सारणी जारी की। साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का पत्र साझा किया, जिसमें वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत ट्रेन की स्वीकृति दी गई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन वाराणसी कैंट से सुबह 5:25 बजे चलेगी और 7 घंटे 35 मिनट में खजुराहो पहुंचेगी। मार्ग में ट्रेन 6:10 बजे ब्लॉक हाट, 6:55 बजे विंध्याचल, 8:00 बजे प्रयागराज छिवकी, 10:05 बजे चित्रकूट धाम, 11:08 बजे बांदा, 12:08 बजे महोबा और 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर रात 11 बजे वाराणसी कैंट पहुंचेगी।

टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि इस ट्रेन से धार्मिक पर्यटन को नई गति मिलेगी। काशी विश्वनाथ, विंध्याचल, चित्रकूट और खजुराहो जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों से जुड़े यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
छठ पूजा के अवसर पर रेल प्रशासन चार विशेष ट्रेनें चला रहा है, जिनमें तीन अनारक्षित और एक आरक्षित ट्रेन शामिल है। इसके अलावा छपरा-उधना, ढेहर का बालाजी से 23 और 24 अक्टूबर की ट्रेनें भी यात्रियों के लिए सुविधा प्रदान करेंगी।