वाराणसी
वाराणसी से गाजियाबाद की सीधी विमान सेवा एक मई से शुरू, बुकिंग चालू

वाराणसी। हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने वाराणसी से गाजियाबाद (हिंडन एयरपोर्ट) के लिए 1 मई से सीधी विमान सेवा शुरू करने की घोषणा की है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) से अनुमति मिलने के बाद टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस सेवा से दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों को नई सुविधा मिलेगी। एक तरफ का किराया 3669 रुपये से शुरू होगा।
उड़ानों का शेड्यूल:
उड़ान संख्या IX-2978: वाराणसी से प्रस्थान सुबह 11:05 बजे, हिंडन आगमन दोपहर 11:40 बजे।
वापसी उड़ान IX-2979: हिंडन से प्रस्थान दोपहर 1:35 बजे, वाराणसी आगमन 3:10 बजे।
दूसरी उड़ान IX-1187: हिंडन से शाम 7:25 बजे रवाना, वाराणसी आगमन रात 9:00 बजे।
वापसी में IX-1203: वाराणसी से प्रस्थान रात 9:30 बजे, हिंडन आगमन 11:05 बजे।
दिल्ली हवाई अड्डे पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए हिंडन और जेवर जैसे विकल्प विकसित किए गए हैं। हिंडन से पहले से ही कई शहरों के लिए उड़ानें संचालित हो रही हैं। अब वाराणसी को जोड़ने से यात्रियों को और भी लाभ होगा।
वर्तमान में वाराणसी से दिल्ली के लिए आठ सीधी उड़ानें हैं। नई सेवा यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प देगी और पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगी।
एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि नई सेवा से न केवल यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय संपर्क भी बेहतर होगा।