वाराणसी
वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से बदतमीजी करता दुकानदार, जीआरपी और आरपीएफ बने मूकदर्शक

वाराणसी। वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन के सामने ठेले पर बैठने वाला एक दुकानदार इन दिनों यात्रियों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। आरोप है कि यह दुकानदार न केवल महाकुंभ के लिए आने वाले यात्रियों के साथ बदतमीजी करता है, बल्कि जीआरपी और आरपीएफ जैसी सुरक्षा एजेंसियों को भी अर्दब में रखता है।
यात्रियों का कहना है कि दुकानदार का व्यवहार बेहद अभद्र है और वह बिना किसी डर के यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करता है। शिकायतों के बावजूद जीआरपी और आरपीएफ की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे यात्रियों में रोष है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकानदार के कुछ प्रभावशाली लोगों से संबंध हैं, जिसके चलते वह खुद को सबसे बड़ा ठग समझने लगा है। यात्रियों को ठगने और धमकाने की घटनाएं आम होती जा रही हैं, जिससे स्टेशन परिसर का माहौल खराब हो रहा है।
महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु वाराणसी पहुंचते हैं। ऐसे में सुरक्षा बलों की निष्क्रियता पर सवाल उठना लाजिमी है। यात्रियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि वाराणसी की गरिमा और यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे।