वाराणसी
वाराणसी : सर्किट हाउस में जिला योजना समिति की बैठक का चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने किया बहिष्कार
वाराणसी। सर्किट हाउस में आहूत जिला योजना समिति की बैठक का चंदौली के सांसद वीरेंद्र सिंह ने बहिष्कार किया। उन्होंने इस मामले में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। सांसद का कहना है कि बैठक में कई सक्षम अधिकारी समय पर उपस्थित नहीं हुए, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और अधिकारियों को लताड़ लगाई।
बैठक आज प्रातः 11 बजे शुरू होनी थी, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री और प्रभारी सुरेश खन्ना समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति अपेक्षित थी। लेकिन किसी भी सक्षम अधिकारी के समय पर न पहुंचने पर सांसद वीरेंद्र सिंह भड़क उठे और बैठक का बहिष्कार कर बाहर निकल गए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि चंदौली की 18 लाख जनता ने उन्हें लोकसभा में भेजा है और ऐसे में अधिकारियों का इस तरह की अनदेखी करना जनप्रतिनिधि के प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।
सांसद वीरेंद्र सिंह ने बैठक छोड़ने के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना को पत्र लिखकर जानबूझकर संसदीय परंपराओं की अवहेलना करने वाले अधिकारियों की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने की मांग की। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस ने 50 साल शासन किया, लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला। भाजपा सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में अधिकारी सत्ता के नशे में चूर होकर जनप्रतिनिधियों के सम्मान का अनादर कर रहे हैं, जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। यह मेरा नहीं, बल्कि चंदौली की सम्मानित जनता का अपमान है।”