राज्य-राजधानी
वाराणसी समेत 10 शहरों में खुलेंगे बाल संरक्षण गृह, 100 करोड़ का प्रावधान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना के अंतर्गत वाराणसी सहित 10 शहरों में बाल संरक्षण गृह खोलने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत कुल 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्रस्तावित शहरों में वाराणसी के अलावा अयोध्या, अमेठी, लखनऊ, गोरखपुर, मथुरा, फिरोजाबाद, बस्ती, झांसी और कानपुर देहात शामिल हैं।महिला कल्याण विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट द्वारा मंजूरी मिल गई है।
प्रमुख सचिव महिला कल्याण लीना जौहरी ने जानकारी दी कि इन बाल संरक्षण गृहों में हर एक शहर में एक-एक राजकीय बालक एवं बालिका गृह के साथ ही 7 संप्रेक्षण गृह (किशोर) और किशोर न्याय बोर्ड का गठन किया जाएगा। इसके अलावा एक “प्लेस ऑफ सेफ्टी” गृह भी निर्मित किया जाएगा।
सरकार ने इन गृहों के निर्माण के लिए आवश्यक बजट का प्रावधान कर दिया है ताकि इन शहरों में बाल संरक्षण की मजबूत व्यवस्था की जा सके और असुरक्षित बच्चों को सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जा सके।