वाराणसी
वाराणसी समेत पूर्वांचल में कोहरे और गलन का असर, ठंड से जनजीवन प्रभावित
वाराणसी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुरूप रविवार की सुबह वाराणसी और आसपास के पूर्वांचल क्षेत्रों में घने कोहरे की चादर में लिपटी रही। वातावरण में नमी बढ़ने के साथ ही सुबह का समय सुस्त नजर आया। बीती शाम से ही धुंध छाने लगी थी, जो रात गहराने के साथ कोहरे में तब्दील हो गई। आधी रात के बाद कोहरे की सघनता और बढ़ती चली गई।
सुबह होते ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई। कोहरे ने जहां लोगों की परेशानी बढ़ाई, वहीं आवागमन पर भी इसका सीधा असर पड़ा। हाईवे पर वाहन फॉग लाइट जलाकर चलते दिखाई दिए। इसी बीच ठंडी हवाओं के चलते गलन ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया।
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से गलन बनी हुई है, हालांकि बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि तापमान में यह मामूली इजाफा कोहरे और गलन से फिलहाल राहत का संकेत नहीं देता।
पिछले चौबीस घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से 0.4 डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर न्यूनतम 76 प्रतिशत और अधिकतम 96 प्रतिशत तक पहुंच गया।
पश्चिमी क्षेत्रों में बादलों की सक्रियता के कारण हवाओं का रुख पूर्व की ओर बना हुआ है, जिससे पूर्वांचल में धुंध और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि यदि पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होती है, तो मैदानी क्षेत्रों में गलन और तेज हो सकती है। हालांकि फिलहाल किसी बड़े मौसमी बदलाव की संभावना से इनकार किया गया है।
