वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर क्रियान्वयन हेतु प्रस्तावित रोप-वे की पायलट परियोजना हेतु निविदा की अंतिम तिथि मे की गयी समयवृद्धि
वाराणसी| नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लि. जो कि NHAI के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, को वाराणसी रोप-वे परियोजना को क्रियान्वयन करने हेतु नामित किया गया है। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लि. (NHLML) द्वारा परियोजना के एलाइनमेंट का विस्तृत अध्ययन कर पुनः फीजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कर 14 मई को निविदा आमंत्रित की गई थी।
परियोजना की नवीन फीजिबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार परियोजना मैं 5 स्टेशन प्रस्तावित किए गए है, जिसमें प्रथम स्टेशन कैंट स्टेशन, उसके बाद विद्यापीठ स्टेशन, रथयात्रा स्टेशन, गिरजा घर क्रॉसिंग, जोकि टर्निंग स्टेशन होगा तथा अंतिम स्टेशन गोदौलिया चौक पर प्रस्तावित किया गया है। परियोजना में एलाइनमेंट की कुल लंबाई 3.750 किलोमीटर निर्धारित की गई है।
उक्त टेंडर एनएचएआई द्वारा हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) पर एनएचएआई की वेबसाइट तथा http//:etender.gov.in पर जारी किया गया था, जिसकी अंतिम तिथि पूर्व में 30 जून व पुनः 15 जुलाई निर्धारित थी।
परियोजना हेतु संबन्धित निविदा दाताओं के साथ 7 जून को प्री-बीड बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें 08 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। निविदा दाताओं द्वारा परियोजना के निविदा अभिलेखों, फीजिबिलिटी रिपोर्ट के अध्ययन एवं स्थल निरीक्षण हेतु लगभग 01 माह के समयवृद्धि का अनुरोध किया गया है, जिसके क्रम में नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कंपनी लि. (NHLML) द्वारा निविदा की अंतिम तिथि में समयवृद्धि करते हुए अब निविदा की अंतिम तिथि 21जुलाई निर्धारित की गयी है तथा निविदा 22 जुलाई को खोली जाएगी।