अपराध
वाराणसी में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला की मौत, आरोपी फरार
कैसे हुआ हादसा ?
वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में मंगलवार रात एक मांगलिक कार्यक्रम में हुई हर्ष फायरिंग ने पूरे समारोह को मातम में बदल दिया। अवैध तमंचे से फायरिंग के दौरान एक गोली डांस फ्लोर पर नृत्य कर रही महिला निशि इलाही (30) के सीने में जा लगी, जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगी। अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा ?
घटना के दौरान निशि के भाई आमिर इलाही ने अवैध पिस्टल से फायरिंग शुरू की। पहले फायर मिस हुआ, लेकिन दूसरा फायर करते समय पिस्टल का कारतूस चैंबर में फंस गया। जब वह उसे निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी अचानक गोली चल गई और सीधा निशि के सीने में जा लगी। गोली लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। परिजन उसे तत्काल कबीरचौरा अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही दशाश्वमेध और जैतपुरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल और एसीपी प्रज्ञा पाठक ने घटनास्थल और मृतका के घर का मुआयना किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और मृतका के पति मोहम्मद अली की तहरीर पर आरोपी आमिर इलाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पिस्टल भी अब तक बरामद नहीं हुई है। डीसीपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
निशि इलाही जैतपुरा के कच्ची बाग की निवासी थीं। घटना देवनाथपुरा में उनके भाई की ससुराल में हुई। एक ओर जहां परिवार में खुशी का माहौल था, वहीं इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार को गमगीन कर दिया।