वाराणसी
वाराणसी में समाजवादियों के व्यंग बोलने से कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी व समाजवादियों के बीच हुई नोकझोंक
वाराणसी| यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण के मतदान के दौरान सोमवार को कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी और समाजवादियों के व्यंग बोलने पर, पुलिसकर्मियों के बीच में तीखी नोकझोंक हुई,
वाराणसी में सोमवार को कैबिनेट मंत्री नीलकंठ तिवारी और पुलिसकर्मियों के बीच में नोकझोंक हुई. अपने समर्थकों के साथ बूथ पर जा रहे थे, तभी समाजवादियों के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यंग बोला गया,नीलकंठ तिवारी को पुलिसकर्मी ने रोक दिया, इससे मंत्री जी नाराज हो गए और पुलिसवालों से ही अपना परिचय बता पड़े,यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के 7वें चरण में वाराणसी में मतदान हो रहा है.
वाराणसी के कज्जाकपुरा के प्राथमिक विद्यालय में मतदान हो रहा था. यहां शहर दक्षिणी के प्रत्याशी नीलकंठ तिवारी के समर्थकों पर मतदान केंद्र पर जा रहे थे, कि कुछ अवाँछनीय तत्व्य द्वारा व्यंग बोला गया, कि तैनात पुलिसकर्मी नही पहचान पड़े कि पुलिस ने अभद्र व्यहव्हार किया