अपराध
वाराणसी में लोडर चालक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों ने मारी तीन गोलियां
परिवार में मातम, दो बेटियों का पिता था सुरेश
वाराणसी के सुदामापुर में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। मामूली विवाद के बाद लोडर चालक सुरेश राजभर (34) की उसके ही दोस्तों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना भेलूपुर थाना क्षेत्र की है। रात करीब 11 बजे सुरेश अपने दोस्तों के साथ घर से 50 मीटर दूर बैठा था। सिगरेट और शराब को लेकर हुए विवाद में दोस्तों ने पहले सुरेश को पीटा। इसके बाद कनपटी पर पिस्टल रखकर गोली मार दी। सिर में गोली लगने से सुरेश वहीं गिर पड़ा। हमलावरों ने इसके बाद उसके सीने में दो और गोलियां मारीं।
घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि सभी हमलावर उसी मोहल्ले के रहने वाले हैं और सुरेश के साथ नियमित बैठते थे। उनकी पहचान हो चुकी है और सर्विलांस पर नजर रखी जा रही है।
परिवार में मातम, दो बेटियों का पिता था सुरेश
सुरेश के परिवार में पत्नी रंजना देवी और तीन छोटे बच्चे हैं-बड़ी बेटी दिव्या (5), बेटा सूर्यांश (4) और छोटी बेटी कव्या (2)। घर पर कोहराम मचा हुआ है। परिजन शव लेने के लिए मोर्चरी पहुंचे, जहां शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
घटना के बाद क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम और स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं। डीसीपी काशी और एसीपी भेलूपुर की देखरेख में पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।