वाराणसी
वाराणसी में मुम्बई-स्टाइल ऑटो लेन का सीपी ने किया शुभारंभ
वाराणसी में सुगम और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने पांडेयपुर, रोडवेज, सारनाथ और इंग्लिशिया लाइन में मुम्बई की तर्ज पर ऑटो व ई-रिक्शा लेन व्यवस्था का शुभारंभ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चालकों और आमजन से संवाद करते हुए फीडबैक लिया, जिसे जनता ने सकारात्मक रूप से सराहा।
नई व्यवस्था के तहत बीएचयू और मैदागिन सहित सभी प्रमुख चौराहों पर ऑटो व ई-रिक्शा निर्धारित लेन में लाइन से ही यात्रियों को चढ़ाएँगे और उतारेंगे। इस बदलाव से जाम की समस्या कम होगी, यात्रियों को वाहन खोजने में सुविधा होगी और यात्रा समय तथा ऊर्जा की बचत होगी।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि निर्धारित लेन से बाहर खड़े होकर जाम उत्पन्न करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक होने पर ऐसे वाहनों को सीज किया जाएगा। व्यवस्था के सख्त अनुपालन के लिए अलग से ड्यूटी निर्धारित की जा रही है, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था निरंतर प्रभावी बनी रहे।
वाराणसी जंक्शन से रोडवेज तक विशेष लेन तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस मॉडल को चरणबद्ध तरीके से पूरे शहर में लागू करने की योजना है, जिससे मुख्य मार्गों पर भीड़भाड़ में उल्लेखनीय कमी आने की उम्मीद है।
निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त के साथ पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह और संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन करने से शहर का यातायात और अधिक सुरक्षित तथा व्यवस्थित बनेगा।
