कोरोना
वाराणसी में मंगलवार को मिले 427 कोरोना पॉजिटिव केस, 697 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 3239
वाराणसी। मंगलवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में 427 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं होम आइसोलेशन कर रहे 692 मरीज और कोविड अस्पताल से 5 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इसके बाद वाराणसी में थर्ड वेव में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3239 पहुंच गई है।
आज मिले संक्रमित मरीज़ों में से 423 मरीज होम आईसोलेशन और 4 मरीज़ों को कोविड अस्पताल में एडमिट किया गया है और उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। वाराणसी में वर्तमान में 18 मरीज़ों को विभिन्न कोविड अस्पतालों में एडमिट किया गया है। वाराणसी में कोविड पॉजिटिविटी रेट 6.85 है।
वाराणसी में कोविड की तीसरी लहर 1 दिसंबर 2021 से शुरू हुई है। इस दौरान अब तक 309121 जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 9792 कोविड पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। कोरोना की तीसरी लहर में अबतक कुल 6497 मरीज होम आइसोलेशन और 52 मरीज़ अस्पताल से स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में रिकवरी रेट 66.88 है।