वाराणसी
वाराणसी में बोले डिप्टी सीएम बृजेश पाठक – “संभल में घटी घटना की जिम्मेदारी ले अखिलेश यादव”
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने संभल की हालिया घटना को लेकर समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने जो बयान दिया है, उसकी वे कड़ी निंदा करते हैं। ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी ने अपराधियों को संरक्षण दिया है और इन अपराधों को छिपाने के लिए बयानबाजी कर रही है।
उन्होंने आगे कहा, “संभल में जो घटना घटी है, उसकी जिम्मेदारी अखिलेश यादव को लेनी चाहिए। जो लोग इस कुकृत्य में शामिल हैं, वे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं।” ब्रजेश पाठक ने यह भी आरोप लगाया कि संभल के स्थानीय विधायक और सांसद आपस में संघर्ष कर रहे हैं, जिसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
डिप्टी सीएम ने कहा, “सपा के नेता आपस में लड़ रहे हैं और संभल की जनता इनकी राजनीति के बीच फंसी हुई है।” उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव अभी तक उपचुनाव की हार से उबर नहीं पाए हैं और इसी कारण वे अस्थिर बयान दे रहे हैं।
शक्तिपीठ और ज्योतिर्लिंग समागम कार्यक्रम का उद्घाटन
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 51 शक्तिपीठ और ज्योतिर्लिंगों के समागम कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया। यह कार्यक्रम दो दिवसीय था, जिसमें देश-विदेश में स्थित शक्तिपीठों और ज्योतिर्लिंगों के मंदिरों की व्यवस्था, सनातन संस्कृति की रक्षा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम को बहुत महत्वपूर्ण और ऊर्जा देने वाला बताया, साथ ही इसे काशी में आयोजित किए जाने को एक बड़ा संदेश देने वाला कदम बताया।