वाराणसी
वाराणसी में पुलिस के सामने महिला और बेटी पर धारदार हथियार से हमला

वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंगों ने पुलिस की मौजूदगी में महिला और उसकी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब पीड़िता सुशीला देवी अपनी बेटी खुशबू के साथ घर लौट रही थीं।
हमलावरों ने चाकू, लाठी और डंडों से पूरे परिवार को निशाना बनाया। हमले में सुशीला देवी के भाई सूरज पटेल, लकी पटेल और उनके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों के सिर और शरीर पर गहरे जख्म आए हैं।
मामले की शुरुआत कुछ महीने पहले हुई थी जब सुशीला देवी ने सिमरन नाम की युवती को किराए पर कमरा दिया था। बाद में विवाद होने के चलते कमरा खाली करवाया गया। हालांकि, पुरानी रंजिश अब तक बनी हुई थी।

बुधवार की रात जब सुशीला और खुशबू मोबाइल सही करवाने गई थीं, तभी पंचक्रोशी रोड पर सिमरन और पिंकी ने उनका रास्ता रोका और मारपीट शुरू कर दी। मां-बेटी के शोर मचाने पर हमलावर फरार हो गए लेकिन थोड़ी ही देर में 10-12 लोगों के साथ दोबारा पहुंचकर पूरे परिवार पर हमला कर दिया।
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपियों ने हमला जारी रखा। अफरातफरी में एक आरोपी समीर खान को पुलिस ने हिरासत में लिया जबकि अन्य मौके से फरार हो गए।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि अगर पहले ही पुलिस आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करती तो ये हमला टल सकता था। घटना के बाद डायल 112 की टीम ने घायलों को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद परिवार में डर का माहौल है और पीड़ित पक्ष ने दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।