वाराणसी
वाराणसी में पीडब्ल्यूडी की कार्रवाई पर भड़के सांसद चंद्रशेखर

वाराणसी में चल रही सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई पर राजनीतिक बवाल तेज हो गया है। नगीना से सांसद और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि लहरतारा के बौलिया त्रिमुहानी इलाके में वर्ष 1930 से रह रहे करीब 200 परिवारों को अचानक अतिक्रमणकारी घोषित कर पीडब्ल्यूडी ने उनके घर-दुकानें तोड़ दीं, जबकि वे नियमित रूप से गृहकर और जलकर अदा करते आ रहे हैं।
सांसद ने आरोप लगाया कि बिना पूर्व सूचना, मुआवजा और पुनर्वास के इस तरह की कार्रवाई सीधे तौर पर संविधान के अनुच्छेद 300A का उल्लंघन है, जो नागरिकों को विधिक प्रक्रिया के बिना उनकी संपत्ति से वंचित करने से रोकता है। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी ने रोड सीमा से बाहर जाकर निर्माण किया, जिससे अधिकार क्षेत्र का उल्लंघन हुआ है।
इस कार्रवाई में एक स्थानीय नागरिक हरिकेश मिश्रा की हृदयाघात से मौत हो चुकी है। वहीं सेवा लेन निर्माण के नाम पर सीवर लाइनों को नुकसान पहुंचा, जिससे घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। सड़क के बीच खड़े बिजली खंभे से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
चंद्रशेखर ने पत्र में इस बात पर भी आपत्ति जताई कि मंदिर और स्कूल के पास शराब की दुकानों की मौजूदगी स्थानीय महिलाओं और छात्राओं के लिए गंभीर असुविधा पैदा कर रही है। शाम होते ही नशेड़ियों का जमावड़ा पूरे क्षेत्र की सामाजिक सुरक्षा को खतरे में डाल रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वैध करदाताओं को उचित मुआवज़ा और पुनर्वास मिले, सीवर की मरम्मत कराई जाए, बिजली खंभा हटे, शराब की दुकानें स्थानांतरित हों और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो। चंद्रशेखर ने पत्र की प्रतिलिपि कमिश्नर, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और पीडब्ल्यूडी अभियंता को भी भेजी है।