Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार!

Published

on

600 पाकिस्तानी नंबरों से था संपर्क

वाराणसी। उत्तर प्रदेश एटीएस ने गुरुवार को वाराणसी से मोहम्मद तुफैल नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के गंभीर आरोप लगे हैं। जांच में चौंकाने वाली बातें सामने आयी है। तुफैल न सिर्फ पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-लब्बैक से जुड़ा था, बल्कि उसने संगठन के मौलाना शाद रिजवी के वीडियो भी व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा किए थे।

तुफैल द्वारा ‘गजवा-ए-हिंद’, शरीयत कानून लागू करने और बाबरी मस्जिद का बदला लेने जैसे उकसाऊ संदेशों को पाकिस्तान में फैला कर वहां से समर्थन जुटाने की भी कोशिश की गई थी।

बताया जा रहा है कि तुफैल की पाकिस्तानी सेना के एक अफसर की पत्नी नफीसा से फेसबुक के माध्यम से बातचीत होती थी। महीनों से दोनों के बीच भारत, बनारस, अयोध्या और मथुरा के हालातों पर चर्चा होती रही।

Advertisement

तुफैल ने वाराणसी के प्रमुख धार्मिक और सामरिक स्थलों जैसे राजघाट, नमो घाट, ज्ञानवापी, रेलवे स्टेशन, जामा मस्जिद, लाल किला और निजामुद्दीन औलिया की तस्वीरें और जानकारियां भी पाकिस्तानी नंबरों पर साझा की थीं।

खुफिया सूत्रों के अनुसार, तुफैल 600 से ज्यादा पाकिस्तानी नंबरों के संपर्क में था और पाकिस्तान द्वारा संचालित कई व्हाट्सऐप ग्रुप्स के लिंक वाराणसी के स्थानीय युवाओं तक भी पहुंचा रहा था। फिलहाल यूपी एटीएस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है और उससे पूछताछ जारी है।

खबर अपडेट की जा रही है

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa