Connect with us

बड़ी खबरें

वाराणसी में पांच हत्याओं का आरोपी विक्की गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में 5 नवंबर 2024 को हुए सनसनीखेज हत्याकांड के आरोपी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विक्की पर अपने चाचा, चाची सहित पांच लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या करने का आरोप था, जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने विक्की की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था, लेकिन वह किसी भी डिजिटल ट्रैकिंग से बचता रहा, जिससे उसे पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीमें लगातार विक्की की तलाश में अलग-अलग राज्यों में छानबीन कर रही थीं। 5 नवंबर को भेलूपुर इलाके का भदैनी मोहल्ला समेत पूरे बनारस में उस समय हड़कंप मच गया जब राजेंद्र गुप्ता की पत्नी नीतू गुप्ता, उनके दो बेटे और बेटी की लाशें खून से लथपथ पाई गई थीं। पुलिस को शुरू में शक राजेंद्र गुप्ता पर ही हुआ, लेकिन जब उनका शव घटनास्थल से 15 किलोमीटर दूर रोहनिया में मिला, तो पूरा मामला पलट गया।

इस हत्याकांड की तह तक जाने पर जो सच्चाई सामने आई, वह और भी खौफनाक थी। राजेंद्र गुप्ता खुद अपने परिवार के अतीत में एक खूनी इतिहास रखते थे। साल 1997 में उन पर अपने ही भाई, भाभी, पिता और गार्ड की हत्या का आरोप लगा था। हालाँकि, राजेंद्र की माँ शारदा देवी ने बाद में अपने बयान बदल दिए, जिससे वह बरी हो गए। लेकिन इस पूरी घटना का सबसे गहरा असर किसी और पर पड़ा—उनके भतीजे विशाल उर्फ विक्की पर, जिसने अपने माता-पिता की हत्या को बचपन में अपनी आँखों से देखा था।

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, विक्की बीते एक-डेढ़ साल से बदले की आग में जल रहा था और इसी के तहत उसने इस नरसंहार की योजना बनाई। आखिरकार, 5 नवंबर 2024 को उसने अपने चाचा, चाची और उनके तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page