वाराणसी
वाराणसी में पर्यटकों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा रोपवे, जल्द होगी शुरू
वाराणसी। सार्वजनिक परिवहन के रूप में देश की पहली रोपवे परियोजना अगले वर्ष से वाराणसी में शुरू होने जा रही है। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने बताया कि कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक चार किलोमीटर की दूरी रोपवे के माध्यम से मात्र 16 मिनट में तय की जा सकेगी। प्रति यात्री किराया 50 से 100 रुपये निर्धारित किए जाने की योजना है। प्रत्येक गोंडोला में लगभग 10 लोग बैठ सकेंगे और कुल 148 गोंडोला संचालित किए जाएंगे। प्रशासन का अनुमान है कि प्रतिदिन लगभग एक लाख लोग इस सेवा का उपयोग कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, रोपवे का संचालन मई 2026 से होने लगेगा।
रोपवे परियोजना की लागत लगभग 800 करोड़ रुपये है। अधिकारियों के अनुसार, पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में प्रतिदिन लगभग पांच हजार लोग आते थे, जबकि अब यह संख्या बढ़कर लगभग दो लाख तक पहुंच गई है। शहर की तंग गलियों और घनी आबादी के कारण मेट्रो परियोजना व्यवहार्य नहीं मानी गई, इसलिए रोपवे को शहर के आधुनिकीकरण की योजना में शामिल किया गया है।
काशी में इस वर्ष लगभग सात करोड़ पर्यटकों के आगमन का अनुमान है, जबकि वर्ष 2024 में यह संख्या 6.5 करोड़ रही थी। बढ़ते आवागमन को देखते हुए प्रशासन ने गंगा में ड्रेजिंग का कार्य शुरू कराया है तथा जलमार्गों पर आठ सामुदायिक जेटियों की तैनाती की गई है। गंगा में संचालित नौकाओं की संख्या भी 600 से बढ़ाकर लगभग 2,000 कर दी गई है। इसके साथ ही महत्वपूर्ण मार्गों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को और मजबूत किया जा रहा है।
