मनोरंजन
वाराणसी में कलर्स के ‘शिवशक्ति तप त्याग तांडव’ की महिमा का साक्षी बनें

वाराणसी: कलर्स की नई पेशकश ‘शिवशक्ति – तपत्याग तांडव’ की दिव्य दुनिया में तल्लीन होने के लिए तैयार हो जाइए। मासिक शिवरात्रि पर श्रद्धेय देवताओं, भगवान शिव (अभिनेता रामयशवर्धन द्वारा अभिनीत) और देवी शक्ति (अभिनेता सुभा राजपूत द्वारा अभिनीत) की महिमा का प्रसार करने के लिए, शो के कलाकार निर्माता सिद्धार्थ कुमार तिवारी के साथ भारत की आध्यात्मिक राजधानी – वाराणसी दर्शन करने पहुंचेंगे। आज (16 जून) शाम 5:00 बजे डॉ. राजेंद्र प्रसाद घाट पर इन अभिनेताओं के जीवंत दिव्य नृत्य के साक्षी बनें। सिद्धार्थ कुमार तिवारी इस शाम को शुभ नोट पर समाप्त करने के लिए घाट पर महाआरती भी करेंगे। आइए और उनकी आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनिए। ‘शिवशक्ति – तपत्याग तांडव’ का प्रीमियर 19 जून को होगा और इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे सिर्फ कलर्स पर होगा।
Continue Reading