Connect with us

वाराणसी

वाराणसी में एनएसजी का माक ड्रिल, आतंकी हमले से निपटने की परखी तैयारी

Published

on

एनएसजी कमांडो ने नाट्य रूपांतरण में दो आतंकियों को किया ढेर, एक फरार

वाराणसी। शहर में शुक्रवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) ने आतंकी हमले से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर माक ड्रिल का आयोजन किया। इस दौरान आठ प्रमुख स्थानों पर आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया। अभ्यास में सेना के विमान और हेलीकॉप्टरों का भी उपयोग किया गया।

बारिश के बीच भी यह माक ड्रिल जारी रही और टीम की गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ा। वाराणसी एयरपोर्ट से टीमों का आवागमन हुआ और शहर में आठ प्रमुख जगहों पर अलर्ट मोड में ऑपरेशन शुरू किया गया।

Advertisement

चौकाघाट से स्टेशन तक रोका गया यातायात

चौकाघाट से रेलवे स्टेशन तक आवागमन रोककर टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान यातायात प्रभावित रहा और पुल पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। कई यात्री एक से दो किलोमीटर पैदल चलते नजर आए। भारी बारिश के बीच एंबुलेंस की गाड़ियां भी पहुंचीं और रिहर्सल का हिस्सा बनीं। जिला प्रशासन के अधिकारी भी कार्यक्रम की निगरानी कर रहे थे। बताया गया कि आतंकी हमले से निपटने को लेकर वाराणसी में पहली बार एनएसजी की माक ड्रिल की गई।

बनारस रेलवे स्टेशन पर भी अभियान चलाया गया

ऑपरेशन गांडीव के तहत मॉक एक्सरसाइज

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट और एनएसजी के तत्वावधान में ‘ऑपरेशन गांडीव’ के तहत मॉक एक्सरसाइज किया गया। रोडवेज बस स्टैंड, कैंट स्टेशन और बनारस स्टेशन सहित प्रमुख धार्मिक स्थलों पर प्रतीकात्मक आतंकी हमले की घटनाओं को दर्शाते हुए सतर्कता और तत्परता की परख की गई।

Advertisement

सुबह आठ बजे रोडवेज बस स्टैंड पर तीन धमाकों की प्रतीकात्मक गूंज से अफरातफरी का माहौल बना। इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसीपी चेतगंज डॉ. ईशान सोनी के नेतृत्व में बस स्टैंड को खाली कराया गया। एनएसजी, एटीएस और बीडीएस की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

कैंट स्टेशन पर आतंकियों का नाट्य रूपांतरण

कैंट स्टेशन पर भी धमाकों की गूंज से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं। नाट्य रूपांतरण के दौरान आतंकियों को यात्रियों को निशाना बनाते दिखाया गया। न्यू बिल्डिंग में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर एनएसजी कमांडो ने दो आतंकियों को मार गिराया, जबकि एक आतंकी सर्कुलेटिंग एरिया में विस्फोटक फेंककर भाग निकला। एटीएस ने उसकी तलाश शुरू की। यात्री हाल से एनएसजी ने संदिग्ध वस्तु बरामद की।इस दौरान पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा सहित कई आलाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

ट्रेन संचालन प्रभावित

मॉक एक्सरसाइज के दौरान प्लेटफार्म नंबर एक से ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। सुबह आठ से दस बजे तक स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों को अन्य प्लेटफार्मों पर ले जाया गया। आरपीएफ, जीआरपी और रेलकर्मियों ने सुरक्षा कॉरिडोर बनाकर यात्रियों को बाहर निकाला। साथ ही मुख्य भवन में लगी स्वचालित सीढ़ी को भी सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page