चन्दौली
वाराणसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क धंसी, दुर्घटना की आशंका

वाराणसी/चंदौली। वाराणसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के समीप मिल्कीपुर गांव के पास सड़क का बड़ा हिस्सा बारिश के चलते धंस गया। सड़क के किनारे गहरा नाला होने के कारण यहां हादसे की आशंका लगातार बनी हुई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क की हालत पहले से खराब थी लेकिन बारिश शुरू होते ही यह पूरी तरह धंस गई।
सड़क के साथ-साथ इस मार्ग की सर्विस लेन की स्थिति भी बेहद दयनीय है। जगह-जगह गड्ढे और कीचड़ जमा होने के कारण दोपहिया वाहन चालक, खासकर बाइक और स्कूटी सवार आए दिन फिसलकर घायल हो रहे हैं। राहगीर, स्कूली बच्चे और बुजुर्ग रोजाना जान जोखिम में डालकर इस मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इस समस्या को अधिकारियों के सामने रखा, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। मरम्मत कार्य शुरू न होने से लोग बेहद नाराज हैं। नागरिकों ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से तत्काल इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।
लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो यहां किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। साथ ही उन्होंने सांसद, विधायक और प्रशासनिक अधिकारियों से भी इस दिशा में ठोस पहल की अपील की है।