वाराणसी
वाराणसी : महाशिवरात्रि शोभायात्रा की तैयारियां तेज, जिलाधिकारी ने की समीक्षा
महाशिवरात्रि के अवसर पर वाराणसी में भव्य शोभायात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। बुधवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने काँची कामकोटि पीठ पहुंचकर दसनाम जूना अखाड़े के महंत स्वामी प्रेम गिरि महाराज से शोभायात्रा को लेकर विस्तृत चर्चा की।
शहर में होने वाले इस दिव्य आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी आलोक कुमार वर्मा को हनुमान घाट पर नाव, अस्थायी मोबाइल टॉयलेट और टेंट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। वहीं, वैद्यनाथ मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में चौबीसों घंटे सफाई, शामियाने और दलों के लिए बैठने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिए गए हैं।

शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए डीसीपी ट्रैफिक राजेश कुमार पांडेय को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर महंत प्रेम गिरि महाराज ने जिलाधिकारी और एडीएम सिटी को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
शोभायात्रा का शुभारंभ सुबह 8 बजे होगा, जो काशी विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचेगी और सुबह 10 बजे वापस लौटेगी। महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर वाराणसी का माहौल भक्तिमय रहेगा, और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।
