गाजीपुर
वाराणसी-बलिया मार्ग होगा चौड़ा, जमीन अधिग्रहण को लेकर सर्वे शुरू
गाजीपुर। वाराणसी-बलिया मार्ग के चौड़ीकरण की तैयारी शुरू हो गई है। महाराजगंज से लेकर रौजा-जंगीपुर तक सड़क को 60 फीट से अधिक चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने सर्वे का काम तेज कर दिया है। सड़क के दोनों तरफ 11.5-11.5 मीटर जमीन का अधिग्रहण होगा और बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। निजी भूमि के बदले भू-स्वामियों को मुआवजा दिया जाएगा।
पिछले दिनों समीक्षा बैठक में आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर की सड़कों के चौड़ीकरण का निर्देश दिया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के महाराजगंज से जंगीपुर तक और भुतहिया टांड (सैनिक चौराहा) से होते हुए विकास भवन चौराहा, अस्पताल, सिंचाई विभाग चौराहा, कलक्ट्रेट तक सड़क की नाप शुरू कर दी है।
लोक निर्माण विभाग की टीम सर्वे कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी जमीन विभाग की है और कितनी जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा। दोनों तरफ की जमीन मिलाकर सड़क की चौड़ाई 60 फीट से ज्यादा होगी। बीच में डिवाइडर के अलावा सड़क के किनारे पटरी भी बनाई जाएगी।
बिजली के खंभे भी हटेंगे
सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे भी हटाए जाएंगे। विभाग के अनुसार पहले चरण में महाराजगंज से भुतहिया टांड, विकास भवन चौराहा, अस्पताल, सिंचाई विभाग चौराहा होते हुए कलक्ट्रेट तक सड़क बनाई जाएगी।
फेज-2 में भुतहिया टांड से लंका, विशेश्वरगंज, रौजा, जमानियां मोड़, जंगीपुर तक का काम होगा। दोनों चरणों के निर्माण पर 150 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा भूमि अधिग्रहण पर भी बड़ी राशि खर्च होगी।
अधिशासी अभियंता बीएल गौतम ने बताया कि फिलहाल विभागीय सर्वे चल रहा है। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम के साथ मिलकर जमीन का निशान लगाया जाएगा। जिनकी निजी भूमि सड़क निर्माण में आएगी, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।
भवनों का होगा अधिग्रहण
सड़क चौड़ीकरण के दौरान महाराजगंज, लंका, विशेश्वरगंज, सकलेनाबाद और जंगीपुर में कई भवन जद में आएंगे। अगर ये भवन सरकारी भूमि पर बने होंगे तो मुआवजा नहीं मिलेगा, लेकिन निजी जमीन पर बने होने पर विभाग मुआवजा देगा।
बता दें, यह सड़क पहले नेशनल हाईवे थी और वर्ष 2015-16 में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इसे पीडब्ल्यूडी को हैंडओवर किया था।
