वाराणसी
वाराणसी पुलिस अच्छी और मददगार : पवन

वाराणसी। ओडिशा के एक युवक पवन ने एक वीडियो साझा करके कमिश्नरेट की पुलिस की सराहना की है, पवन ने वाराणसी पुलिस को “अच्छी और मददगार” बताया। पवन ने यह वीडियो रविवार को यू-ट्यूब पर अपलोड किया और कहा कि जब भी किसी को मदद करने का मौका मिले उसे गंवाना नहीं चाहिए।
पवन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि मई 2024 में एयरफोर्स के इंटरव्यू के लिए ओडिशा से वाराणसी आए थे। रविवार की दोपहर को जब उन्होंने कैंट स्टेशन की डॉरमेट्री में अपने दस्तावेज़ चेक किए, तो उन्हें यह एहसास हुआ कि वह इंटरव्यू का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज़ प्रवेश पत्र भूल गए हैं। इस पर वह थोड़े समय के लिए सन्न रह गए।
इसके बाद जब उन्होंने जानकारी हासिल की तो बताया गया कि एफआईआर और शपथ पत्र देने पर उन्हें दूसरा एडमिट कार्ड मिल सकता है। वह सिविल कोर्ट की ओर भागे, लेकिन रविवार होने के कारण वहां कोई नहीं मिला। निराश होकर वह पुलिस चौकी पहुंचे।
वहां कुछ पुलिसकर्मी बातचीत कर रहे थे। जैसे ही वह वहां से जाने लगे, सब इंस्पेक्टर आयुष पांडेय ने उन्हें रोका और उनकी समस्या के बारे में पूछा। पवन ने अपनी दुविधा बताई। इस पर सब इंस्पेक्टर आयुष पांडेय, एसओजी के सब इंस्पेक्टर गौरव कुमार सिंह, कांस्टेबल सचिन मिश्रा और प्रतीक्षा दीक्षित ने उनकी मदद की। उन्होंने पवन को अपनी कार में बैठाया और लगभग तीन घंटे की मेहनत के बाद उन्हें एक नोटरी वकील मिल गया। इसके करीब आधे घंटे बाद उनके हाथ में एफआईआर और शपथ पत्र की कॉपी थी।
इसके बाद औपचारिकताएं पूरी कर ऑनलाइन दूसरा प्रवेश पत्र पाया। पुलिसकर्मियों की मदद से पवन परीक्षा दे सका।पवन ने बताया कि इस मदद के लिए वह पुलिसकर्मियों को कुछ देना चाहता था लेकिन उन्होंने कोई भी जीच लेने से साफ इनकार कर दिया। यहीं नहीं पुलिसकर्मियों ने कहा कि ‘आप भगवान शिव की नगरी में हैं। यहां हर व्यक्ति में शंकर का ही वास है। आपकी मदद कर हमने शिव की सेवा की है। यह बात पवन के दिल को छू गई। पवन का कहना है कि इस घटना ने उसे दूसरों की मदद करने की सीख दी।