वाराणसी
वाराणसी नगर निगम को मिलेगा नया कार्यालय भवन, परियोजना मंजूर

वाराणसी। नगर निगम वाराणसी को अब शीघ्र ही अपना नया और अत्याधुनिक कार्यालय भवन मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश शासन के नगर विकास विभाग ने बहुप्रतीक्षित 6 मंजिला नवीन सदन भवन के निर्माण के लिए हरी झंडी दिखा दी है। इस परियोजना के लिए कुल 96.99 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है।
शासन द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 25.46 करोड़ की राशि कार्यदायी संस्था कन्स्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (C&DS) को जारी कर दी गई है। इस परियोजना में 25 प्रतिशत राशि नगर निगम अपने स्रोतों से वहन करेगा, जबकि निर्माण कार्य ईपीसी मोड पर किया जाएगा। नियोजन विभाग द्वारा निर्धारित RFP और SOP के अनुसार पूरी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश जल निगम (नगरीय), लखनऊ द्वारा संचालित की जाएगी।
अब तक नगर निगम को अपने स्थायी सदन भवन के अभाव में टाउनहाल स्थित सभागार में सदन की बैठकें आयोजित करनी पड़ती थीं। लेकिन महापौर अशोक कुमार तिवारी के सतत प्रयासों और नेतृत्व में यह सपना अब साकार होने जा रहा है।
नया भवन नगर निगम के उत्तरी छोर पर 70,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में बनेगा। यह भवन 300 पार्षदों की क्षमता वाले सदन हॉल, महापौर कार्यालय, पार्षद कक्ष, प्रशासनिक खंड, विभागीय ब्लॉक, अत्याधुनिक डाटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटर, सीसीटीवी सुरक्षा, हाईटेक ऑडियो सिस्टम, लिफ्ट, फायर फाइटिंग सिस्टम, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, भूमिगत पार्किंग, डीजी सेट पावर बैकअप और दिव्यांगजन के लिए समर्पित सुविधाओं से युक्त होगा।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी दी कि भवन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्माण कार्य को तय मानकों के अनुसार कराया जाएगा और शीघ्र ही नगर निगम को अपना नया भवन प्राप्त होगा।