वाराणसी
वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर बस-ट्रक में जोरदार भिड़ंत, दो घायल
वाराणसी। वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर शनिवार को एक बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। घटना फूलपुर थानाक्षेत्र के कैथोली इलाके में हुई जिसमें रोडवेज की बस और बासमती चावल से लदा ट्रक ओवरटेक करते समय आपस में भिड़ गए। टक्कर के बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में ट्रक चालक सोहित दीक्षित (22 वर्ष) और खलासी बलराम दीक्षित (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को तत्काल पिंडरा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों घायल बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र के रहने वाले हैं।
हाईवे पर घंटों बाधित रहा यातायात
पुलिस के अनुसार, हादसा तब हुआ जब सुल्तानपुर से वाराणसी आ रही रोडवेज बस (UP 44 BT 4547) ने जौनपुर से वाराणसी की ओर जा रहे चावल लदे ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। टक्कर के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति संभालते हुए ट्रैफिक को सुचारू किया।
फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे के लिए ओवरटेक करना मुख्य वजह माना जा रहा है। ट्रक में बासमती चावल लदा हुआ था, जिसे सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है।