वाराणसी
वाराणसी जंक्शन में स्वच्छता के लिए 20 नए स्टेनलेस स्टील कूड़ेदान प्राप्त

वाराणसी जंक्शन स्टेशन पर स्टेशन निदेशक कार्यालय में 20 नए स्टेनलेस स्टील कूड़ेदान बनारस रेल कारखाना (ब.रे.का) से प्राप्त हुए। कुछ दिन पहले ब.रे.का के महाप्रबंधक के वाराणसी आगमन पर उन्होंने बताया था कि स्वच्छता अभियान के तहत नए स्टेनलेस स्टील के डस्टबिन तैयार किए गए हैं, जिनमें गीला और सूखा कचरा अलग-अलग किया जा सकता है और इन्हें पलटकर आसानी से खाली किया जा सकता है।
ये डस्टबिन न केवल देखने में आकर्षक हैं, बल्कि उपयोग में भी बेहद सुविधाजनक साबित हो रहे हैं। स्टेशन निदेशक के अनुरोध पर महाप्रबंधक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 20 कूड़ेदान वाराणसी जंक्शन को उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
आज इस आदेश के तहत यह 20 कूड़ेदान स्टेशन प्रशासन को प्राप्त हुए हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया और टिकट काउंटर में यात्री सुविधा के लिए लगाया जाएगा। रेल प्रशासन लगातार यात्री सुविधा और स्वच्छ वातावरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।