गोरखपुर
वाराणसी जंक्शन पर रेलवे कर्मियों को मिला सुरक्षा उपकरण
वाराणसी जंक्शन पर आज लखनऊ मंडल स्टोर से प्राप्त सुरक्षा सामग्री का वितरण परिचालन विभाग के कर्मचारियों को किया गया। इस अवसर पर कर्मचारियों को 76 जोड़ी ल्यूमिनस वेस्ट और विंटर जैकेट प्रदान किए गए।
चमकीले नारंगी रंग के इन जैकेट्स और वेस्ट पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव पट्टियां लगी हुई हैं, जो रात में रोशनी पड़ते ही चमक उठती हैं।रेल गाड़ियों के संचालन में शान्टिंग कार्य के दौरान अक्सर कर्मचारियों को कम रोशनी या कोहरे वाली परिस्थितियों में काम करना पड़ता है।
ऐसे में ये सुरक्षा सामग्री न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करती है बल्कि यार्ड में गश्त कर रहे रेल सुरक्षा बल के जवानों को भी दूर से कर्मचारियों की पहचान करने में मददगार साबित होती है।
रेलवे प्रशासन का कहना है कि वह सुगम एवं सुरक्षित परिचालन के साथ-साथ अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार प्रतिबद्ध है।
