वाराणसी
वाराणसी गैंगरेप केस में एसआईटी रिपोर्ट सौंपने को तैयार
पीड़िता के अंतिम बयान के बाद बंद होगा केस का पन्ना, अब तक 14 आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी के खजुरी क्षेत्र की 19 वर्षीय युवती से सामूहिक दुष्कर्म मामले में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में बनी इस टीम को अब केवल पीड़िता का अंतिम बयान दर्ज करना है। इसके बाद जांच रिपोर्ट पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल को सौंप दी जायेगी।
गौरतलब है कि, पीड़िता 29 मार्च 2025 को लापता हुई थी और 4 अप्रैल को बरामद हुई। 5 अप्रैल को उसने थाने में 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस की तत्परता से अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
इस संवेदनशील प्रकरण की निष्पक्ष जांच के लिए 17 अप्रैल को आठ सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी अब तक आरोपियों, पीड़िता की सहेलियों और 35 अन्य स्वतंत्र गवाहों के कुल 52 बयान दर्ज कर चुकी है। इसके साथ ही 29 मार्च से 4 अप्रैल के बीच पीड़िता की मोबाइल लोकेशन, इंस्टाग्राम गतिविधियों और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर डिजिटल फुटप्रिंट तैयार किया गया है।
एसआईटी ने आरोपियों के परिजनों द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों की भी गहराई से जांच की है। डीसीपी प्रमोद कुमार के मुताबिक, टीम रिपोर्ट को अंतिम रूप देने के बिल्कुल करीब है और जैसे ही पीड़िता का अंतिम बयान दर्ज होगा, जांच पूरी कर ली जायेगी।
प्रशासन इस पूरे मामले में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके और दोषियों को कड़ी सजा मिले।
