वाराणसी
वाराणसी गैंगरेप केस: डीसीपी चंद्रकांत मीना हटाये गये, अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी में दिल दहला देने वाली गैंगरेप की घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर पहली बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी यात्रा के दौरान इस मामले को लेकर नाराजगी जताने के बाद सोमवार देर रात शासन ने डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना को हटा दिया है। उन्हें अब लखनऊ स्थित डीजीपी कार्यालय में अटैच किया गया है।
प्रधानमंत्री की नाराजगी के बाद कार्रवाई
29 मार्च से 3 अप्रैल तक 18 वर्षीय ग्रेजुएशन की छात्रा के साथ 23 आरोपियों द्वारा बारी-बारी से गैंगरेप किया गया। मामले में शुरुआत में लापरवाही बरतने और सख्त कदम न उठाने के आरोप में डीसीपी मीना पर गाज गिरी है। सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी ने न तो तत्काल सख्ती दिखाई और न ही थाना प्रभारी और दरोगा पर कोई रिपोर्ट दी। माना जा रहा है कि आगे 3-4 और पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हो सकती है।
कब और कैसे हुई घटना?
छात्रा 29 मार्च को घर लौट रही थी, तभी उसका जानने वाला राज विश्वकर्मा मिला। राज उसे घुमाने के बहाने एक होटल ले गया और वहां उसके साथ बलात्कार किया। उसने वीडियो भी बना लिया। अगले दिन जब छात्रा घर लौटने लगी तो राज ने अपने जान-पहचान के लोगों समीर, आयुष और अन्य को बुलाया। उन्होंने छात्रा को धमकी देकर कई बार बलात्कार किया।
फिर, इन युवकों ने अपने अन्य साथियों सोहेल, अनगोल, दानिश, साजिद, जाहिर आदि को बुलाया। इन लोगों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर कांटिनेंटल कैफे ले गए और बेहोशी की हालत में उसके साथ दरिंदगी की।
3 अप्रैल की रात साजिद ने छात्रा को एक कार में बैठा दिया जिसमें पहले से 5-6 लड़के मौजूद थे। उन्होंने चलती कार में उसके साथ रेप किया और फिर सड़क पर फेंक कर फरार हो गए। लड़की नशे की हालत में पाई गई।
अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
पुलिस ने अब तक 23 में से 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य 10 की पहचान हो चुकी है और तलाश के लिए सर्विलांस, क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। विवेचना तेज कर दी गई है और जल्द ही चार्जशीट दायर की जाएगी।
पीड़िता की हालत गंभीर, मेडिकल रिपोर्ट BHU भेजी जाएगी
पीड़िता को 11 अप्रैल को दीनदयाल महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, वह हेपेटाइटिस-B पॉजिटिव है और बीमारी गंभीर अवस्था में है। लंबे समय तक नशे की स्थिति में रहने से उसे पीलिया हो गया है। उसका ब्लड काउंट भी काफी कम है। अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट BHU ट्रॉमा सेंटर और IMS-BHU को भेजी जा रही है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह के अनुसार इलाज आगे बढ़ेगा।
आरोपियों में दहशत, DNA सैंपल लिए गए
पीड़िता की बीमारी सामने आने के बाद जेल में बंद आरोपियों में खौफ है। वे एक ही बैरक में होने के बावजूद एक-दूसरे से दूरी बना रहे हैं। अब तक 13 आरोपियों के ब्लड, सीमेन और बाल के सैंपल लिए जा चुके हैं और DNA जांच के लिए भेजे गए हैं।
कौन हैं चंद्रकांत मीना?
IPS चंद्रकांत मीना 2018 बैच के अधिकारी हैं। मूल रूप से राजस्थान के अलवर निवासी हैं। उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। 2022 से वाराणसी में तैनात थे। 2023 में उन्हें ADCP काशी जोन बनाया गया, फिर डीसीपी क्राइम और बाद में डीसीपी वरुणा जोन की जिम्मेदारी सौंपी गई। वे बरेली में सहायक पुलिस अधीक्षक रहते हुए भूमाफिया और गो-तस्करों पर सख्त कार्रवाई के लिए चर्चित रहे। उन्हें 2023 में DG सिल्वर मेडल भी मिला था।