वाराणसी
वाराणसी के बड़ा देव में शटर को लेकर विवाद, दुकानदार ने जताई चोरी की आशंका

वाराणसी के बड़ा देव क्षेत्र में एक पुराने व्यावसायिक कटरे को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। रामापुरा निवासी सुनील यादव ने दशाश्वमेध थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके पूर्वज गंगू सरदार ने वर्षो पहले गौदोलिया इलाके में रूई का कारोबार शुरू किया था और उसी आमदनी से उन्होंने भवन संख्या डी. 37/67 खरीदा, जिसके बाद परिवार के संयुक्त आय से डी. 37/66 और डी. 37/69 भी श्रीमती भगवती देवी और प्रेमनाथ के नाम से खरीदे गए। इन तीनों भवनों को मिलाकर एक व्यावसायिक कटरा तैयार किया गया जिसमें सुनील यादव की रजाई, गद्दा, तकिया और रूई से संबंधित दुकान संचालित होती है।
कटरे में अन्य दुकानें भी हैं जो किराए पर दी गई हैं। सुनील यादव का कहना है कि कटरे का मुख्य शटर काफी समय से खराब था और सभी किरायेदार उसे बदलवाने को तैयार थे। लेकिन इसी बीच विनोद कुमार यादव पुत्र स्व. प्रेमनाथ यादव उर्फ पवारू यादव ने शटर खुद बनवाने की बात कहकर पुराने शटर को हटवा लिया और उसे कब्जे में रख लिया। अब वह नया शटर लगाने भी नहीं दे रहे हैं जिससे कटरे में रखे सामान की चोरी की आशंका बनी हुई है।
पीड़ित दुकानदार ने आरोप लगाया कि विनोद यादव की नीयत ठीक नहीं है और वह बदनियती से व्यापार में अड़चन डाल रहे हैं। कटरे की गैलरी में रखे हुए तैयार रजाई, गद्दा, तकिया और रूई जैसे महंगे सामान की सुरक्षा खतरे में है। इसलिए जल्द से जल्द नया शटर लगवाया जाना आवश्यक है।
इस पूरे मामले में सुनील यादव ने दशाश्वमेध थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की है कि विनोद यादव को बुलाकर बातचीत कर समाधान कराया जाए और या तो उनके माध्यम से या किरायेदारों के सहयोग से शटर लगवाने की अनुमति दी जाए ताकि व्यापारी और किरायेदारों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।