Uncategorized
वाराणसी के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु के छोटे भाई का ईरान में निधन

वाराणसी। प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु सरकार शमीमुल हसन साहब (जवाडिया अरबी कॉलेज, प्रह्लादघाट) के छोटे भाई मौलाना वलिउल हसन साहब का ईरान के क़ुम शहर में निधन हो गया। यह दुखद समाचार मिलते ही वाराणसी के शिया समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
शोक संतप्त लोगों ने प्रह्लादघाट स्थित मदरसे में पहुंचकर मौलाना शमीमुल हसन साहब से संवेदना व्यक्त की।शिया समुदाय के लोग उनके निधन को एक बड़ी क्षति मान रहे हैं और उनके लिए विशेष दुआओं का आयोजन किया जा रहा है।
Continue Reading