वाराणसी
वाराणसी के डीएवी कॉलेज में फर्जी परीक्षक गिरफ्तार
जूलॉजी के सवाल पूछते पकड़ा गया
वाराणसी के डीएवी इंटर कॉलेज में गुरुवार को प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान बड़ा खुलासा हुआ। बलिया के नागेश्वर देवी बालिका इंटर कॉलेज का एक लिपिक शिक्षक बनकर परीक्षक के रूप में परीक्षा लेने पहुंच गया। लेकिन जब छात्रों ने विषय से हटकर पूछे जा रहे सवालों पर आपत्ति जताई, तो पूरा मामला उजागर हो गया।
फर्जी परीक्षक, अजीत यादव, जीव विज्ञान (Biology) की प्रयोगात्मक परीक्षा में जंतु विज्ञान (Zoology) के सवाल पूछने लगा। छात्रों को इस पर शक हुआ और उन्होंने कॉलेज प्रशासन को सूचना दी। जब प्रधानाचार्य ने उससे पूछताछ की और संबंधित कॉलेज में फोन कर पुष्टि की, तो पता चला कि असली परीक्षक राजीव कुमार शर्मा की जगह अजीत यादव खुद को परीक्षक बताकर पहुंचा था।
कॉलेज प्रशासन ने तुरंत अजीत यादव और उसके साथ आए दो अन्य लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में ले लिया।
जांच में सामने आया कि अजीत यादव ने बोर्ड के आदेश का फर्जी लेटर तैयार किया और उसमें अपना फोटो लगाकर खुद को एक्सटर्नल एक्जामिनर घोषित कर लिया। उसके पास कार नहीं थी, इसलिए उसने अपने दोस्तों अमरेंद्र तिवारी और ध्रुव यादव को यह कहकर साथ लाया कि इस परीक्षा से उसे पैसे मिलेंगे।
अब पुलिस तीनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस घटना से शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है और प्रशासन परीक्षा प्रक्रिया में कड़ी निगरानी की मांग कर रहा है।