वाराणसी
वाराणसी की सड़क पर कूड़ा फेंकने के आरोप पर Kangana Ranaut ने दी सफाई
वाराणसी। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत हाल ही में वाराणसी दौरे पर आयी थीं। बाबा कालभैरव, काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के पश्चात वह गंगा आरती में भी शामिल हुई थी। यात्रा के दौरान उन्होंने एक लोकप्रिय चाट की दुकान पर पहुंचकर व्यंजनों का आनंद लिया।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमे आरोप लगाया गया कि चाट खाने के बाद कंगना ने इस्तेमाल की गई पत्तल को कूड़ेदान में डालने के बजाय सड़क पर ही फेंक दिया।

इन आरोपों के जवाब में कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिये अपनी सफाई प्रस्तुत की है। उन्होंने टिक्की स्टॉल के पास खींची गई अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें तीर के जरिए उस डस्टबिन को चिन्हित किया गया था, जहां इस्तेमाल की गई पेपर प्लेट्स रखी थीं। कंगना ने स्पष्ट कहा कि उन्होंने अपनी प्लेट डस्टबिन में ही डाली थी। साथ ही उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि किसी भी झूठी जानकारी को साझा करने से पहले तथ्यों की जांच अवश्य की जानी चाहिए।
