वाराणसी
वाराणसी एयरपोर्ट पर शटल बस सेवा की शुरुआत
विमानन कंपनियों ने दी बड़ी राहत, धूप और बारिश से बच सकेंगे यात्री
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए शटल बस सेवा की शुरुआत कर दी गई है। अभी तक यात्रियों को धूप और बारिश के बीच विमान तक पहुंचना पड़ता था। आज से सभी विमानन कंपनियों की ओर से इस सेवा की शुरुआत कर दी गई है।
वाराणसी एयरपोर्ट पर पिछले चार वर्षों से शटल बस सेवा प्रारंभ करने को लेकर तैयारियां की जा रहीं थीं। कई बार भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण मुख्यालय को स्थानीय अधिकारियों द्वारा पत्र भी लिखा गया। पिछले वर्ष डीजीसीए द्वारा अनुमति मिलने के बाद अधिकारियों द्वारा खुशी जाहिर की गई थी।
वर्तमान एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने पिछले वर्ष भूमिपूजन कर शटल बस के लिए व्हीकल लेन निर्माण कार्य का शुभारंभ किया था। व्हीकल लेन का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद वाराणसी एयरपोर्ट पर अब सभी विमानन कंपनियों द्वारा शटल बस सेवा प्रारंभ कर दी गई।
शटल बस सेवा इसलिए थी जरूरी
वाराणसी एयरपोर्ट पर कुल बारह (पार्किंग स्टैंड) हैं, जहां विमान खड़े किए जाते हैं। टर्मिनल भवन से एप्रन की तरफ चार एयरोब्रिज हैं। एयरपोर्ट पर आने वाले अधिकतर विमानन कंपनियों का प्रयास रहता है कि उनके विमान एयरोब्रिज पर ही खड़े हों, क्योंकि एयरोब्रिज से यात्री सीधे टर्मिनल में चले जाते हैं।
जो विमान एयरोब्रिज की बजाय पुराने टर्मिनल की तरफ व अन्य वे पर खड़े होते थे, वहां से टर्मिनल भवन तक आने में यात्रियों को करीब 300 मीटर तक की दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी। धूप, बरसात और ठंड के दिनों में यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। अब शटल बस सेवा प्रारंभ हो जाने से यात्रियों को इन परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
वाराणसी एयरपोर्ट की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि सभी विमानन कंपनियों द्वारा आज से वाराणसी एयरपोर्ट पर शटल बस सेवा प्रारंभ कर दी गई है। वाराणसी एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा और गो एयर सहित सभी विमानों से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।