वाराणसी
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री की मौत

हैदराबाद निवासी हरीबाबू बेटे संग दर्शन के बाद लौट रहे थे, बोर्डिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत
वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब हैदराबाद रवाना होने पहुंचे एक वृद्ध यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान आंध्र प्रदेश निवासी लगभग 70 वर्षीय हरीबाबू के रूप में हुई है, जो अपने बेटे निरंजन के साथ काशी दर्शन-पूजन कर लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, हरीबाबू अकासा एयरलाइंस की उड़ान संख्या QP-1634 से हैदराबाद जाने वाले थे। बोर्डिंग प्रक्रिया के दौरान जब वे एयरोब्रिज से विमान की ओर बढ़ रहे थे, तभी अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद सीआईएसएफ कर्मियों और एयरलाइंस स्टाफ ने तुरंत सहायता पहुंचाई और चिकित्सकीय टीम को बुलाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्राथमिक जांच में हार्ट अटैक को मौत का कारण माना जा रहा है। घटना के बाद एयरपोर्ट परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। एयरपोर्ट प्रशासन ने शोक संतप्त परिजनों को हरसंभव मदद देने की बात कही है।