वाराणसी
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से असलहा बरामद, कस्टम टीम ने पुलिस को सौंपा
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से अवैध तमंचा बरामद हुआ। यात्री की शारजाह यात्रा रद्द कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार, आजमगढ़ के सगड़ी निवासी मोहम्मद आजम एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट आई एक्स 183 से शारजाह जाने वाला था। एयर इंडिया के काउंटर से बोर्डिंग पास लेने के बाद वह इमिग्रेशन और कस्टम जांच के लिए गया।
चेक-इन बैग की जांच के दौरान एयरलाइंस कर्मियों को उसमें अवैध तमंचा मिला, जिसके बाद सीआईएसएफ जवानों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत फूलपुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। यात्री का दावा है कि उसे नहीं पता कि तमंचा उसके बैग में कैसे आया।
Continue Reading