वाराणसी
वाराणसी एयरपोर्ट के 20 किमी दायरे में इमारतों की ऊंचाई कम करने का आदेश
15 इमारतों और 4 मोबाइल टावरों को नोटिस जारी किया गया
वाराणसी के बाबतपुर क्षेत्र में स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के 20 किलोमीटर के दायरे में अब इमारतों की ऊंचाई नियंत्रित की जाएगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) और एयरपोर्ट अधिकारियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस क्षेत्र में बनने वाली नई इमारतों के लिए सख्त ऊंचाई मानक लागू किए जाएंगे। इस नियम के तहत कई मौजूदा इमारतों को भी ऊंचाई कम करने का आदेश दिया गया है।
नागर विमानन मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में कोई भी निर्माण विमान संचालन की सुरक्षा को प्रभावित नहीं कर सकता। पहले चरण में 15 इमारतों और 4 मोबाइल टावरों को नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से दो इमारतों की एक-एक मंजिल पहले ही गिरा दी गई है।
इस कदम का उद्देश्य लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आस-पास विमान संचालन के लिए बाधक तत्वों को हटाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा के बाद, 2870 करोड़ रुपए की लागत से एयरपोर्ट का विस्तार हो रहा है जिससे बड़े विमानों के उतरने की सुविधा मिलेगी।
इसके साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के निर्देशानुसार एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा एक कलर कोडेड ज़ोनिंग मैप (CCZM) भी जारी किया जाएगा। इस मैप के जरिए यह स्पष्ट किया जाएगा कि किस क्षेत्र में इमारतें कितनी ऊंचाई तक बनाई जा सकती हैं।
एयरपोर्ट और वीडीए टीम ने किया मंथन
मंगलवार को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग और एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता की अध्यक्षता में दोनों विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नागर विमानन मंत्रालय की नियमावली पर विस्तृत चर्चा की गई।
वीसी पुलकित गर्ग ने बताया कि एयरपोर्ट टीम द्वारा किए गए सर्वे के बाद सबसे पहले जिन भवनों को मानकों के उल्लंघन के आधार पर चिह्नित किया गया है उन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे।
पहली सूची में वाराणसी एयरपोर्ट के पास स्थित 15 भवनों और 4 मोबाइल टावरों को मानक से अधिक ऊंचाई के निर्माण के कारण नोटिस जारी किया गया है। इन निर्माणों को तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है साथ ही कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
नोटिस मिलने के बाद मंगलवार से ही 2 भवन स्वामियों ने अपनी इमारतों की ऊंचाई को मानक के अनुसार कम करना शुरू कर दिया है। अपर सचिव ने जानकारी दी कि दोनों विभाग प्रत्येक सप्ताह एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों का संयुक्त रूप से सर्वे करेंगे और मानकों से ऊंचे निर्माणों को चिह्नित करेंगे।