Connect with us

वाराणसी

वाराणसी एयरपोर्ट के लिए शीतकालीन शेड्यूल जारी

Published

on

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का शीतकालीन उड़ान शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अब यात्रियों को देश और विदेश के लिए रोजाना 49 उड़ानों की सुविधा मिलेगी। इन उड़ानों का संचालन इंडिगो, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, स्पाइसजेट, बुद्धा एयर और आकासा एयर की ओर से किया जाएगा।

एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार यात्रियों की बढ़ती संख्या और सर्दियों के मौसम में अधिक यात्रा को देखते हुए एयरलाइंस ने अपने समय और उड़ानों का नया शेड्यूल तय किया है। इंडिगो की सबसे अधिक उड़ानें वाराणसी एयरपोर्ट से संचालित होंगी। इनमें दिल्ली, मुंबई, बंगलूरू, हैदराबाद, अहमदाबाद, चेन्नई, पुणे, भुवनेश्वर और राउरकेला सहित कई शहर शामिल हैं। पहली उड़ान तड़के 2:45 बजे पंतनगर से वाराणसी पहुंचेगी जबकि अंतिम उड़ान रात 10:30 बजे बंगलूरू के लिए रवाना होगी।

एयर इंडिया की दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें रोजाना उपलब्ध रहेंगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिल्ली, बंगलूरू, हैदराबाद और शारजाह (यूएई) मार्गों पर उड़ानें निर्धारित की हैं। शारजाह के लिए उड़ान सप्ताह में छह दिन संचालित होगी, जिससे वाराणसी की अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है।

एयरपोर्ट से अब देश के प्रमुख महानगरों और अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए नियमित उड़ानें संचालित की जा रही हैं। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विमानन कंपनियां यहां से सेवाएं दे रही हैं।

दिल्ली के लिए — एयर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें उपलब्ध हैं।

Advertisement

मुंबई के लिए — इंडिगो, एयर इंडिया, आकासा एयर, एयर इंडिया एक्सप्रेस और स्पाइसजेट की सेवाएं संचालित हैं।

बेंगलुरु के लिए — इंडिगो, आकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें चल रही हैं।

हैदराबाद के लिए — इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें मिलती हैं।

शारजाह (यूएई) के लिए — एयर इंडिया एक्सप्रेस सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालित करती है।

काठमांडू (नेपाल) के लिए — बुद्धा एयर की सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं।

Advertisement

दुर्गापुर के लिए नई विमान सेवा शुरू, हैदराबाद के लिए 6 नवंबर से उड़ानें
वाराणसी से कोलकाता के दुर्गापुर के लिए इंडिगो की नई विमान सेवा शुरू हो गई है। यह सेवा सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार उपलब्ध रहेगी। सेल्स मैनेजर अनुभव ने बताया कि शनिवार को उड़ान की अच्छी बुकिंग मिली है। विमान दोपहर 1:45 बजे दुर्गापुर से उड़ान भरकर 3 बजे वाराणसी पहुंचेगा और 3:30 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर शाम 4:35 बजे दुर्गापुर पहुंचेगा।

वहीं, स्पाइसजेट की सीजनल विमान सेवा 6 नवंबर से हैदराबाद के लिए शुरू होगी। यह सेवा 29 मार्च 2026 तक चलेगी। वाराणसी एयरपोर्ट से यह विमान सुबह 11:45 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:40 बजे हैदराबाद पहुंचेगा। यह नॉन-स्टॉप सेवा होगी।

हाल ही में पुणे के लिए भी एक नई उड़ान शुरू की गई है। इस तरह वाराणसी से दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, पुणे और हैदराबाद के लिए सीजनल सेवाओं का विस्तार किया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page