वाराणसी
वायुसेना पायलट के घर लाखों की चोरी
वाराणसी। शहर के शिवपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर स्थित महेश नगर कॉलोनी में वायुसेना के एक पायलट के आवास में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने घर को निशाना बनाते हुए हजारों रुपये नकद और लाखों रुपये के सोने-चांदी के कीमती आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस समय हुई, जब परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित वायुसेना पायलट का नाम शुभम पांडे है। उनके पिता अखिलेश पांडेय वायुसेना से सेवानिवृत्त हैं और वर्तमान में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं। अखिलेश पांडे अपनी पत्नी के साथ लगभग 20 दिन पहले पुणे स्थित अपनी बेटी के घर गए हुए थे।
मंगलवार सुबह पायलट शुभम पांडे ने मोबाइल पर घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिसमें चोरी की जानकारी सामने आई। फुटेज के अनुसार, सोमवार की रात करीब तीन बजे एक चोर घर में घुसता हुआ और चोरी कर बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। शुभम पांडे के मुताबिक, चोर करीब 60 हजार रुपये नकद और लगभग 20 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण ले गए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर शिवपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि चोरों की पहचान की जा सके।
इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
