Connect with us

राज्य-राजधानी

वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, दोनों पायलट शहीद

Published

on

एयरफोर्स ने दिए हादसे की जांच के आदेश

चूरू। राजस्थान के चूरू जिले में बुधवार दोपहर इंडियन एयरफोर्स का जगुआर ट्रेनर विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गये। भारतीय वायुसेना ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है और हादसे के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। यह जांच विस्तार से पता लगाएगी कि आखिर विमान क्रैश कैसे हुआ।

हादसे के बाद भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर कहा कि वह इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। वायुसेना ने बहादुर पायलटों को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

जानकारी के अनुसार हादसा दोपहर करीब 1:25 बजे हुआ। विमान का मलबा एक खेत में मिला, साथ ही मानव अंग भी क्षत-विक्षत हालत में पाए गए। धमाके की आवाज सुनकर गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बताया कि तेज धमाके के बाद धुएं और आग की लपटें उठती दिखीं। उन्होंने खेतों में लगी आग बुझाने की कोशिश की। हादसे के बाद जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। सेना की राहत और जांच टीम भी तुरंत रवाना हो गई।

Advertisement

पिछले पांच महीनों में यह तीसरा मौका है जब जगुआर विमान हादसे का शिकार हुआ है। इससे पहले 7 मार्च को अंबाला और 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में जगुआर ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। अंबाला में पायलट सुरक्षित बच गया था जबकि जामनगर हादसे में एक पायलट की जान चली गई थी।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। प्रशासन को राहत-बचाव कार्य के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारों को यह असीम दुख सहने की शक्ति दें।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa