चन्दौली
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

सकलडीहा (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत सकलडीहा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव की टीम ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 201/2025, धारा 305(क)/317(2) BNS के तहत वांछित अभियुक्त चंगेज अहमद पुत्र निसार अहमद निवासी ग्राम सिकंदरपुर, थाना चैनपुर, जिला कैमूर (भभुआ), बिहार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त ने दिनांक 1 अक्टूबर 2025 को कस्बा सकलडीहा स्थित CSC सेंटर/घर में घुसकर मोबाइल फोन और सोने की कान की बाली चोरी की थी। बुधवार को सकलडीहा पुलिस ने अभियुक्त को दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और एक जोड़ी पीली धातु की कान की बाली सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।