अपराध
वर्दी में इंस्पेक्टर ने मारा छापा, 40 लाख जब्त कर भागे !
मुख्यमंत्री के OSD होने का दावा कर युवक ने उठाए रुपये
वाराणसी। सारनाथ के रुद्रा हाइट्स अपार्टमेंट में गुरुवार की रात हाईप्रोफाइल जुए के फड़ पर एक पुलिस इंस्पेक्टर ने वर्दी में पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान करीब 40 लाख रुपये जब्त कर लिए गए। इंस्पेक्टर के साथ एक अन्य युवक सिविल ड्रेस में था, जिसने खुद को मुख्यमंत्री का विशेष अधिकारी (OSD) बताया। रुपये बैग में भरने के बाद दोनों मौके से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि इस जुए में शहर के चर्चित कारोबारी, नेताओं के करीबी और कुछ अन्य स्थानीय व्यापारी शामिल थे। एक व्यक्ति ने डेढ़ लाख रुपये हारने के बाद यह मामला उजागर किया।
जुए के इस खेल के पर्दाफाश होते ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पुलिस आयुक्त (सीपी) मोहित अग्रवाल को मिली जिसके बाद डीसीपी वरुणा को जांच का निर्देश दिया गया है।
मुख्यमंत्री के OSD होने का दावा कर युवक ने उठाए पैसे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सात नवंबर की रात अपार्टमेंट में पहुंचे दोनों व्यक्तियों में से एक सफेद शर्ट में था, जिसने खुद को मुख्यमंत्री का OSD बताया। दोनों आधी रात को अपार्टमेंट की लिफ्ट से ऊपर गए और लगभग 1.20 बजे वापस लौटे। जाते समय दोनों के पास दो बड़े काले रंग के बैग थे, जिनमें 41 से 50 लाख रुपये होने की बात कही जा रही है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी ने आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी को जांच के लिए कहा गया है।